सब जोनल कमांडर विनोद मांझी गिरफ्तार
भेलवाघाटी-चिलखारी नरसंहार में शामिल गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने झारखंड-बिहार की कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे विनोद मांझी उर्फ रामलाल मरांडी उर्फ अलबर्ट को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. वह 11 सितंबर 2005 को भेलवाघाटी नरसंहार और 26 अक्तूबर 2007 को चिलखारी नरसंहार में शामिल रहा है. साथ ही वर्ष 2005 में मुंगेर(बिहार) […]
भेलवाघाटी-चिलखारी नरसंहार में शामिल
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस ने झारखंड-बिहार की कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे विनोद मांझी उर्फ रामलाल मरांडी उर्फ अलबर्ट को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. वह 11 सितंबर 2005 को भेलवाघाटी नरसंहार और 26 अक्तूबर 2007 को चिलखारी नरसंहार में शामिल रहा है. साथ ही वर्ष 2005 में मुंगेर(बिहार) के तत्कालीन एसपी सुरेंद्र की हत्या में भी इसका हाथ बताया जाता है.
विनोद को गिरिडीह पुलिस ने डुमरी थाना इलाके के भरखर पंचायत अंतर्गत चिनिकिरो स्थित उसके घर से पकड़ा. वह नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का दक्षिणी डुमरी सबजोनल कमांडर है. शुक्रवार को एसपी कुलदीप द्विवेदी ने अपने गोपनीय कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. एसपी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग 3 बजे पता चला कि विनोद मांझी चिनिकिरो स्थित घर पर आया है.
इसी सूचना पर एएसपी कुणाल के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. अहले सुबह ही टीम ने विनोद के घर के आसपास घेराबंदी कर छापेमारी की और दो घंटे की मशक्कत के बाद सुबह पांच बजे उसे दबोच लिया गया.
छापेमारी टीम में थे शामिल : सीआरपीएफ 154 बटालियन के सहायक कमांडेंट दिनेश यादव, सहायक कमांडेंट विक्रम प्रताप सिंह, भेलवाघाटी थाना प्रभारी रामचंद्र राम व डुमरी थाना प्रभारी के साथ सीएफ क्यूआरटी व जिला बल के जवान .
