Giridih News :रांगामाटी में बंद घर से 50 हजार की चोरी

Giridih News :जमुआ थाना क्षेत्र के रांगामाटी के कई घरों में बुधवार की रात चोरों ने उत्पात मचाया. एक बंद व सुनसान घर से 50 हजार की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2025 11:01 PM

झारखंडधाम. जमुआ थाना क्षेत्र के रांगामाटी के कई घरों में बुधवार की रात चोरों ने उत्पात मचाया. एक बंद व सुनसान घर से 50 हजार की चोरी कर ली. चोरों के बातचीत की आवाज सुनकर एक महिला उठी. महिला ने पड़ोस के एक-दो लोगों को इसकी जानकारी दी. इस बात की भनक चोरों को लग गयी और वह वहां से भाग गये. इस दौरान चोरों ने गांव के ही सुनसान जगह पर श्रीकांत गोस्वामी के बंद घर का ताला तोड़कर कांसा, पीतल व एल्युमिनियम के बर्तन, कपड़ा, सबर्मसेबल पंप आदि ले गये. पति-पत्नी सूरत शहर में रहकर मजदूरी करते हैं. उनका पुत्र दीपक गोस्वामी गांव के प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा है. पड़ोसियों ने सुबह घर का ताला टूटा देखा तो श्रीकांत के पुत्र को इसकी जानकारी दी. उसने सूरत में रह रहे माता-पिता को भी इसकी जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है