Giridih News :किसान समृद्धि योजना के तहत जिले में लगेंगे 410 चलंत सोलर सिस्टम पंप सेट

Giridih News :किसान समृद्धि योजना के तहत जिले में 410 चलंत सोलर सिस्टम पंप सेट लगाये जायेंगे. कृषि को बढ़ावा देना इसका उद्देश्य है. इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी से पत्राचार किया है.

By PRADEEP KUMAR | April 18, 2025 10:04 PM

किसान समृद्धि योजना के तहत जिले में 410 सोलर सिस्टम चलंत पंपसेट (सतही सौर ऊर्जा पंप सेट) लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिला कृषि पदाधिकारी (डीएओ) सह आत्मा के परियोजना निदेशक ने सभी प्रखंडों को लक्ष्य निर्धारित करते हुए पत्राचार किया है. कहा है कि कृषि निदेशक झारखंड के पत्र के आलोक में किसान समृद्धि योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर दो और पांच एचपी का सतही सौर ऊर्जा पंपसेट आधारित चलंत सिंचाई इकाई के लिए व्यक्तिगत किसान, किसान समूह, महिला स्वयं सहायता समूह (जेएसएलपीएस पंजीकृत) तथा एफपीजी, एफपीसी, लैंप्स व पैक्स के सदस्यों को दिया जाना है.

डीएओ ने किया प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित

योजना को लेकर विभाग ने डीएओ ने प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया है. इसमें गिरिडीह में 35,

बेंगाबाद में 34, गांडेय में 30, जमुआ में 50, धनवार में 44, डुमरी में 44, बिरनी में 33, सरिया में 25, देवरी में 32, गावां में 20, पीरटांड़ में 20, बगोदर में 26, तिसरी में 17 कुल 410 सेट लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है