Giridih News :40 हजार नगदी समेत अन्य सामानों की चोरी

Giridih News :गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के घाघरा में सुरेश रजक के घर से चोरों ने 40 हजार नकदी समेत 2 लाख रुपये संपत्ति की चोरी कर ली. घटना गुरुवार रात की है.

By PRADEEP KUMAR | June 13, 2025 4:00 AM

गावां प्रखंड स्थित पिहरा पूर्वी पंचायत के घाघरा में सुरेश रजक के घर से चोरों ने 40 हजार नकदी समेत 2 लाख रुपये संपत्ति की चोरी कर ली. घटना गुरुवार रात की है. सुरेश रजक ने बताया कि घर में एक सप्ताह पूर्व पुत्री का विवाह हुआ था जिसमें कुछ रिश्तेदार भी घर आये थे. गुरुवार रात सभी लोग दरवाजे के बाहर सोए हुए थे. देर रात चोरों ने घर में घुसकर 40 हज़ार नकद, 1 जोड़ा कानबाली, 1 जोड़ा चांदी का बाला, पायल, चेन के अलावा 3 एंड्रॉयड फोन, 15 पीस न्यू साड़ी आदि की चोरी कर ली. सुबह उठने पर लोगों को चोरी की जानकारी मिली. चोरों ने घर से कुछ दूरी पर पुराने कपड़े, बक्सा आदि को फेंक दिया गया था. मामले में भुक्तभोगी ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है