चाचा ससुर के साथ बहू हुई फरार

बेंगाबाद. छह बच्चे के पिता के साथ दो बच्चों की महिला के भागने का मामला प्रकाश में आया है. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बदवारा पंचायत के सहियारी गांव का है. जिस व्यक्ति के साथ महिला भागी है वह उनका चाचा ससुर है. घटना को लेकर महिला के पति ने बेंगाबाद थाना में एक आवेदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 9:18 AM
बेंगाबाद. छह बच्चे के पिता के साथ दो बच्चों की महिला के भागने का मामला प्रकाश में आया है. मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के बदवारा पंचायत के सहियारी गांव का है. जिस व्यक्ति के साथ महिला भागी है वह उनका चाचा ससुर है. घटना को लेकर महिला के पति ने बेंगाबाद थाना में एक आवेदन दिया है.
उन्होंने अपने चाचा पर पत्नी के अगवा करने का आरोप लगाया है. पुलिस को दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि उसकी 25 वर्षीया पत्नी सहियारी में दो बच्चों के साथ रहती थी. उसके चाचा देवरी थाना अंतर्गत कोसोगोंदोदिघी के रहने वाले हैं.
उनका सहियारी आना-जाना बराबर लगा रहता था. इसी बीच चार मार्च को उसके चाचा ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया. घर पहुंचने पर उसे यह जानकारी मिली. इधर घर पर बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. जब उसने चाचा से संपर्क किया तो उसने जान मारने की धमकी दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से ले लिया है. बेंगाबाद थाना प्रभारी राजीव कुमार ने कहा कि भुक्तभोगी का आवेदन मिल चुका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.