Giridih News :कुलगो टोल प्लाजा से मधुबन मेला तक चला जागरूकता अभियान

Giridih News :राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत जिले में लगातार जागरूकता कार्यक्रम हो रहा है. बुधवार को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई स्थानों पर कार्यक्रम हुए.

By PRADEEP KUMAR | January 14, 2026 9:25 PM

डीटीओ गिरिडीह संतोष कुमार के के निर्देश पर एनएच पर कुलगो टोल प्लाजा के पास अभियान चलाया गया. इस दौरान टोल प्लाजा प्रबंधक ने वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की अपील की. कहा कि ओवरलोडिंग सड़क दुर्घटनाओं का प्रमुख कारण बन रही है. इससे जान-माल का नुकसान होता है, जिसे रोकने के लिए ओवरलोडिंग पर सख्ती जरूरी है. सवारी वाहन चालकों से विशेष रूप से अपील की गयी कि वे ओवरलोड नहीं करें.

नुक्कड़ नाटक से दिया सुरक्षा का संदेश

मधुबन मेला व बड़ा चौक पर नुक्कड़ नाटक हुआ. इसके माध्यम से आम लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. नाटक के जरिए लोगों को बताया गया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, जबकि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगायें. साथ ही शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, तेज गति से बचने और यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया. दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाने की अपील की गयी. हिट एंड रन व राहवीर( गुड सेमेरिटन) योजना की जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है