Giridih News :चोरी की घटना से परेशान ग्रामीण कर रहे रतजगा

Giridih News :सरिया प्रखंड की बंदखारो पंचायत में इन दिनों लगातार चोरी हो रही है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए स्थानीय लोग रतजगा कर रहे हैं.

By PRADEEP KUMAR | January 14, 2026 9:39 PM

इस संबंध में स्थानीय मुखिया हेमलाल महतो ने बताया कि बीते दिनों बंदखारो स्थित सोने-चांदी की एक दुकान में शटर तोड़कर चोरों ने लगभग पांच लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली थी. उक्त घटना का पुलिस ने अब तक उद्भेन नहीं किया है. इस बीच चोरों ने दो अन्य घरों में ताला तोड़कर बक्सा ले भागे. चोरों द्वारा बक्से को बाहर फेंक दिया. दूसरे दिन जानकारी मिलने पर परिवार के सदस्य बक्सा उठाकर लाया.

रात्रि पहरा का लिया निर्णय

बढ़ती चोरी की इन घटनाओं से चिंतित ग्रामीणों ने बैठक कर रात में पहरा देने का निर्णय लिया. उक्त निर्णयानुसार समूह बनाकर लाठी-डंडे और टॉर्च के साथ ग्रामीण लगातार रात्रि में गश्त कर रहे हैं. रात्रि पहरा दे रहे युवकों तथा ग्रामीण को उत्साहित करने के लिए मुखिया हेमलाल महतो ने सरिया थाना में आवेदन देते हुए क्षेत्र में पेट्रोलिंग व्यवस्था की मांग की है. कहा कि यदि पुलिस पेट्रोलिंग नहीं बढ़ाती है तो ग्रामीण हतोत्साहित हो जायेंगे. रात्रि पहरा करने में खूबलाल महतो, उमेश कुमार, आनंद कुमार, जगदीश कुमार, गोपाल प्रसाद, अरुण मंडल, महेश कुमार, अजय कुमार, पवन पासवान, रंजीत कुमार, मनोज कुशवाहा, अर्जुन प्रसाद आर्य, सोनू मंडल, अजीत कुमार, संजय कुमार सहित पूरे ग्रामीण का सहयोग मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है