Giridih News :दो बाइकों की टक्कर से पांच युवक घायल

Giridih News :डुमरी व देवरी थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में पांच युवक व एक अधेड़ घायल हो गये. दो युवकों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.

By PRADEEP KUMAR | January 14, 2026 9:51 PM

डुमरी थाना क्षेत्र के सिमराडीह के समीप बुधवार को बाइपास सड़क पर दो बाइकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें दोनों बाइक पर सवार पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार डुमरियाटांड़ की पीयुष सिंह व बंटी सिंह डुमरी से अपने घर लौट रहा था. वहीं, मधगोपाली का महेंद्र सिंह, विशाल भोक्ता व विक्रम सिंह डुमरियाटांड़ से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान सिमराडीह के समीपदोनों बाइकों में मने-सामने टक्कर हो गयी. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने पीयूष, बंटी व महेंद्र सिंह धनबाद रेफर कर दिया.

वाहन की चपेट में आ जाने से अधेड़ जख्मी

देवरी थाना क्षेत्र वाहन की चपेट में आ जाने से नवादा गांव के अधेड़ हीरामन साव (50) गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना जमुआ-चकाई सड़क पर पथराटांड़ (सुखलजोरिया) के पास की है. जानकारी के अनुसार हीरामन साव मंगलवार की देर रात अपने घर लौट रहा था. इसी क्रम में सुखलजोरिया पुल के पास किसी वाहन ने उसे अपनी चपेट में लिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. रात भर वह सड़क पर तड़पता रहा. बुधवार की सुबह राहगीरों की नजर उस पर पड़ी, तो उसे 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी भेजा. प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गिरिडीह रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है