Giridih News :मारपीट में युवक और महिला घायल

Giridih News :देवरी थाना क्षेत्र के गादीदिघी व कांटीदिघी गांव में पूर्व के विवाद को लेकर बुधवार की दोपहर मारपीट हो गयी. इसमें एक युवक व महिला घायल हो गये.

By PRADEEP KUMAR | January 14, 2026 9:48 PM

गादीदिघी गांव में मारपीट में दीनू कुमार राय (26 वर्ष) घायल हो गया. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया. बताया कि मारपीट की सूचना देवरी थाना में दे दी गयी है.

सीएचसी में हुआ महिला का इलाज

इधर, कांटीदिघी गांव के टोला लिलैया में बुधवार की दोपहर में फसल चराने को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला घायल हो गयी. घायल प्रमिला देवी (45 वर्ष) का उपचार सीएचसी देवरी में करवाया गया. बताया कि मारपीट की सूचना देवरी थाना में दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है