अश्लील हरकत के आरोप में शिक्षक निलंबित

गिरिडीह : सदर प्रखंड के महेशलुंडी स्थित मध्य विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित शिक्षक मो. शब्बीर अंसारी को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई डीएसइ महमूद आलम ने गिरिडीह के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर सिंह के जांच प्रतिवेदन के आलोक में की है. डीएसइ ने मामले की जांच के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2015 6:00 AM
गिरिडीह : सदर प्रखंड के महेशलुंडी स्थित मध्य विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपित शिक्षक मो. शब्बीर अंसारी को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई डीएसइ महमूद आलम ने गिरिडीह के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर सिंह के जांच प्रतिवेदन के आलोक में की है.
डीएसइ ने मामले की जांच के लिए क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर सिंह व गिरिडीह अंचल वन के बीइइओ मथुरा प्रसाद पांडेय को नियुक्त किया था. क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने महेशलुंडी मवि जाकर अभिभावकों के समक्ष छात्राओं का बयान कलमबद्ध कराया और जांच रिपोर्ट डीएसइ को सौंप दी. डीएसइ ने विभागीय ज्ञापांक 574 दिनांक 18.3.2015 के तहत आदेश में कहा कि निलंबन अवधि में मो. शब्बीर अंसारी का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बेंगाबाद निर्धारित किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन यापन भत्ता देय होगा. आरोप पत्र ‘क’ अलग से निर्गत किया जा रहा है.