अपराधियों ने होमगार्ड के दो जवानों को पीटा
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित आउटसोर्सिग कंपनी एचएससीएल कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड के जवानों की बीती रात अपराधियों ने जम कर पिटाई कर दी. इससे दोनों गार्ड घायल हो गये. घायल होमगार्ड के जवानों का इलाज बनियाडीह स्थित लंकास्टर अस्पताल में चल रहा है.... घटना के बाद से क्षेत्र […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित आउटसोर्सिग कंपनी एचएससीएल कार्यालय में तैनात दो होमगार्ड के जवानों की बीती रात अपराधियों ने जम कर पिटाई कर दी. इससे दोनों गार्ड घायल हो गये. घायल होमगार्ड के जवानों का इलाज बनियाडीह स्थित लंकास्टर अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है. घायल होमगार्ड के जवान चमरू राउत एवं नंदलाल साव ने बताया कि बीती रात वे लोग रेस्ट हाउस के समीप एचएससीएल के कार्यालय के बाहर ड्यूटी पर तैनात थे.
रात करीब 12 बजे के आसपास हथियारबंद दर्जनाधिक अपराधी वहां पहुंचे और उन दोनों को अपने कब्जे में लेकर मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद अपराधियों ने उनकी वर्दी खुलवायी और वर्दी लेकर चलते बने. उन्होंने बताया कि इस दौरान अपराधियों द्वारा आउट सोर्सिग कंपनी के मैनेजर को भी खोजा जा रहा था.
बताया कि अपराधियों ने उनलोगों की डंडे से पिटाई की. जाते–जाते अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से विस्फोट भी किया. घायल जवानों ने बताया कि घटना के बाद उन लोगों ने पैट्रोलिंग कर रहे पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची लेकिन अपराधी फरार हो चुके थे.
इधर, इस संबंध में गिरिडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी जेएन गुप्ता ने बताया कि आये दिन इस तरह की घटनाएं घटित हो रही है. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी जायेगी. श्री गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से सीसीएल क्षेत्र में पैट्रोलिंग तेज करने की मांग की है.
इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने कहा कि सीसीएल इलाके में हो रहे उपद्रव को लेकर पुलिस चौकस है. इलाके में गश्त बढ़ायी गयी है. साथ ही दहशत पैदा करने वाले अपराधियों की तलाश भी की जा रही है. पुराने आपराधिक रिकॉर्ड वालों पर पुलिस की पैनी नजर है.
