मैं हूं चैंपियन कार्यक्रम का आयोजन
चित्र परिचय : गिरिडीह. सदर प्रखंड के उमवि बेलाटांड़ के परिसर में स्थित संकुल संसाधन केंद्र में सोमवार को ‘मैं हूं चैंपियन कार्यक्रम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि हरगौरी साव व संचालन साधनसेवी […]
चित्र परिचय : गिरिडीह. सदर प्रखंड के उमवि बेलाटांड़ के परिसर में स्थित संकुल संसाधन केंद्र में सोमवार को ‘मैं हूं चैंपियन कार्यक्रम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार व झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ. इसकी अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि हरगौरी साव व संचालन साधनसेवी राजेंद्र प्रसाद पांडेय ने किया. जिला समन्यवक प्रेरणा भारती ने कहा कि ‘मैं हूं चैंपियन कार्यक्रम’ के तहत खेलों के माध्यम से युवाओं व युवतियों को संगठित करते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और रोजगार समेत अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष जोर देना है. कार्यक्रम के शुरुआती दौर में बेंगाबाद के 20 गांव, डुमरी प्रखंड के 10 गांव व गिरिडीह प्रखंड के 10 गांव को प्रयोग के तौर में लिया गया है. अभी तक जिन-जिन गांवों का चयन हुआ है उसमें कोच का चयन, मेल क्लब और फीमेल क्लब का गठन कर गांव के नक्शे एवं चयनित गांवों में कुशल वातावरण निर्माण करने का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान खिलाडि़यों के मार्गदर्शन के लिए एक नोडल कमेटी का निर्माण भी किया गया है. जिसमें मुखिया सुनिता देवी, उपमुखिया राजेंद्र कुमार, सुरेश कुमार मंडल, राजेंद्र प्रसाद पांडेय, हरगौरी साव, शिवनाथ साव, सुमन लाल, शिवशंकर मंडल, शमशेर आलम, सोमनाथ पाल, सुरेश प्रसाद, बंकिम कुमार रजक, जगत कुमार पासवान, दिलीप कुमार, गौरी तुरी, अमरनाथ सिन्हा, ज्ञान ज्योति को शामिल किया गया है.
