डबरसेनी पहाड़ की करायी गयी मापी

फोटो हैबिरनी. डबरसेनी पहाड़ में पत्थर उत्खनन मामले को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को पहाड़ की मापी की गयी. सरिया एसडीओ केके सिंह के निर्देश पर अंचलाधिकारी विजय कुमार ने डबरसेनी पहाड़ की मापी कराने पहुंचे थे. मौके पर सीआइ दशरथ रविदास, कर्मचारी अशोक दास, अमीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 6:02 PM

फोटो हैबिरनी. डबरसेनी पहाड़ में पत्थर उत्खनन मामले को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा है. विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार को पहाड़ की मापी की गयी. सरिया एसडीओ केके सिंह के निर्देश पर अंचलाधिकारी विजय कुमार ने डबरसेनी पहाड़ की मापी कराने पहुंचे थे. मौके पर सीआइ दशरथ रविदास, कर्मचारी अशोक दास, अमीन अशोक कुमार व अन्य अधिकारी शामिल थे़