प्रखंड शिक्षक समन्वय समिति का धरना

चित्र परिचय : 14.डुमरी. प्रखंड शिक्षक समन्वय समिति ने शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत डुमरी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता शिक्षक प्रदीप कुमार राय व संचालन सहदेव प्रसाद यादव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड स्तरीय बाल समागम के दौरान 22 जनवरी को 400 मीटर की दौड़ में उत्क्रमित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2015 7:03 PM

चित्र परिचय : 14.डुमरी. प्रखंड शिक्षक समन्वय समिति ने शनिवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत डुमरी अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया. इसकी अध्यक्षता शिक्षक प्रदीप कुमार राय व संचालन सहदेव प्रसाद यादव ने किया. वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड स्तरीय बाल समागम के दौरान 22 जनवरी को 400 मीटर की दौड़ में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कठसरूवा के पांचवीं कक्षा के छात्र सुनील सोरेन का पैर टूट गया था. इस घटना के बाद छात्र के अभिभावकों व ग्रामीणों द्वारा स्कूल के शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है और इलाज का पूरा खर्च देने के लिए बाध्य किया जा रहा है. मामले को लेकर विभागीय व स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से उचित कदम उठाने का अनुरोध किया गया था. लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं किये जाने के विरोध में ही धरना दिया गया. मौके पर मौजूद जिप सदस्य जीवाधन महतो व आजसू के केंद्रीय समिति दामोदर प्रसाद महतो ने अपने स्तर से छात्र के परिजनों को इलाज के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की. एसडीओ से मिला प्रतिनिधिमंडलधरना के बाद समिति का एक प्रतिनिधिमंडल अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल के साथ इस मुद्दे पर वार्ता की. एसडीओ ने छात्र के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग करने का आश्वासन दिया. इसके बाद समिति ने धरना को स्थगित कर दिया. ये थे मौजूदमौके पर समिति के प्रखंड अध्यक्ष कमल किशोर महतो, मुमताज अंसारी, देवकी विश्वकर्मा, अनिल कुमार, देवकी मंडल, बलवंत कुमार, पारा शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष गणेश मंडल, प्रखंड अध्यक्ष डीलचंद महतो, प्रखंड सचिव शमीम इकबाल, रामजी जायसवाल, कामेश्वर यादव, राजकुमार मंडल आदि थे.