एनडीए-यूपीए ने झारखंड को बनाया लूटखंड : राजकुमार
जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाकपा माले करेगी जनांदोलनराजधनवार. भाजपानीत सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश और स्थानीय नीति नहीं बनाये जाने के विरोध में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक बुलायी गयी, लेकिन झारखंड अलग राज्य गठन के बाद एनडीए व यूपीए दोनों गंठबंधन सरकारों ने इसे लूटखंड बनाने का काम किया है. सत्ता में रह कर […]
जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाकपा माले करेगी जनांदोलनराजधनवार. भाजपानीत सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश और स्थानीय नीति नहीं बनाये जाने के विरोध में विपक्षी दलों की संयुक्त बैठक बुलायी गयी, लेकिन झारखंड अलग राज्य गठन के बाद एनडीए व यूपीए दोनों गंठबंधन सरकारों ने इसे लूटखंड बनाने का काम किया है. सत्ता में रह कर किसी गंठबंधन ने जनसवालों को हल करने का ईमानदारी से प्रयास नहीं किया. ये बातें माले विधायक राजकुमार यादव ने कही. वह धनवार पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे.सरकार किसानों-आदिवासियों की जमीन छीनने पर आमादा : उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के जरिये किसानों व आदिवासियों की जमीन छीनने पर आमादा है. कहा कि स्थानीय नीति तय किये बगैर बहाली किया जाना झारखंडवासियों के साथ धोखा है. कहा कि इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ भाकपा माले एक मजबूत जन आंदोलन करेगी. कहा कि सार्वजनिक संपत्तियों के निजीकरण, कोयला निजीकरण, रांची के सदर अस्पताल के निजीकरण, मनरेगा में शिथिलता, खाद्य सुरक्षा में कटौती के खिलाफ व राशन कार्ड, बीपीएल, बिजली, पानी, सुरक्षा आदि सवालों पर तमाम वामपंथी और प्रगतिशील ताकतों को गोलबंद करके एटीपीएफ के तहत जोरदार आंदोलन किया जायेगा. आंदोलन के जरिये विपक्षी पार्टियों से भी अपनी नीति घोषित करने की मांग की जायेगी. खरीद-फरोख्त में लगी रघुवर सरकार : श्री यादव ने कहा कि रघुवर सरकार मंत्रिमंडल का गठन करना छोड़ दूसरे दलों के विधायकों को तोड़ने व खरीद-फरोख्त करने में लगी है, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है. मौके पर रामेश्वर चौधरी, शक्ति पासवान आदि भी मौजूद थे.
