Giridih News: वज्रपात से ढाई साल की बच्ची समेत एक ही परिवार के तीन लोग घायल

Giridih News: घटना के बाद परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बच्ची निधि कुमारी एवं पेड़ा देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सरयू राणा के परिवार के लोग अपने घर पर थे.

By MAYANK TIWARI | September 10, 2025 1:04 AM

देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पर्वतुडीह गांव के टोला टकाबाद स्थित सरयू राणा के घर पर मंगलवार दोपहर बाद वज्रपात हुआ. इस घटना में एक ही परिवार के एक ढाई माह की बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में निधि कुमारी ढाई माह, पेड़ा देवी 42 वर्ष व लोचो देवी 65 वर्ष शामिल हैं. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बच्ची निधि कुमारी एवं पेड़ा देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया. बताया जाता है कि सरयू राणा के परिवार के लोग अपने घर पर थे. मंगलवार दोपहर बाद अचानक बारिश शुरू होने पर पेड़ा देवी अपने घर की छत पर सुख रहे गेंहू उठाने गई. इसी क्रम में वज्रपात की चपेट में वहआ गयी. इस दौरान घर में लगे बिजली के वायरिंग एवं इलेक्ट्रिक उपकरण जलकर नष्ट हो गये. घटना के बाद परिजन सदमे में देखे गये. इधर देवरी प्रखंड स्थित 33/11 केबीए पावर सब स्टेशन में भी वज्रपात की घटना हो गई. इसमें मामूली रूप से बिजली उपकरण जल गये. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है