Giridih News: तेज रफ्तार बाइक की टक्कर में तीन घायल, दो धनबाद रेफर
Giridih News: टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के टक्कर मारने वाला युवक भी मामूली रूप से घायल हो गया, लेकिन मौका पाकर वह अपनी बाइक के साथ फरार हो गया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कशियाडीह में रविवार दोपहर दो बाइक में टक्कर हो गयी. हादसे में तीन लोग घायल हो गये, जिनमें दो की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घायल श्याम सुंदर दास और पप्पू दास डुमरी के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार दोनों किसी रिश्तेदार के घर से बाइक मोटरसाइकिल से गिरिडीह लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े. प्रत्यक्षदर्शियों के टक्कर मारने वाला युवक भी मामूली रूप से घायल हो गया, लेकिन मौका पाकर वह अपनी बाइक के साथ फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. प्राथमिक इलाज दोनों को धनबाद रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
