बाबूलाल ग्रामीणों से मिल मनाया गणतंत्र दिवस

गावां. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गावां, माल्डा, पटना, बादीडीह, चरकी व निमाडीह का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों का हालचाल लिया. माल्डा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों से मिलने के लिए आये हैं.... सरकार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2015 9:03 PM

गावां. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गावां, माल्डा, पटना, बादीडीह, चरकी व निमाडीह का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों का हालचाल लिया. माल्डा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर लोगों से मिलने के लिए आये हैं.

सरकार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि एक माह का समय बीत जाने के बाद भी अब तक सरकार के पूरी तरह से गठन नहीं हुआ है. वर्तमान सरकार के संबंध में कुछ कहा नहीं जा सकता. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम यादव, रामचंद्र ठाकुर, वहाब खान, अरविंद गुप्ता, सुरेश मंडल, कुदरत अली, राजेश गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.