सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

राजधनवार. सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को धनवार थाना में सीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक का संचालन कर रहे प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप पॉल कच्छप ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व गण्यमान्य लोगों से शांति व्यवस्था की जानकारी ली. साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 8:03 PM

राजधनवार. सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को धनवार थाना में सीओ अनिल कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक का संचालन कर रहे प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप पॉल कच्छप ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आये पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व गण्यमान्य लोगों से शांति व्यवस्था की जानकारी ली. साथ ही पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की. ओरवाटांड़ में विसर्जन मार्ग में कुछ अड़चन व तालाब में पानी की कमी के बाबत प्रशासन ने बुधवार को दौरा कर गांव का जायजा लेने का निर्णय लिया. सबों ने आश्वस्त किया कि सरस्वती पूजा सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न करायी जायेगी. मौके पर जिप सदस्य सुबोध राय, कृष्णदेव रजक, बसंत लाल साव, अर्जुन दास, मो नेजाम, मो कुतुबुद्दीन, मो इसराफिल, मो यूसुफ, मो रमजान, मो वारिस, छत्रधारी वर्मा आदि मौजूद थे.