सवारी वाहन से गिरकर बच्चा घायल

चित्र : 20 – घायल छात्र देवरी. चतरो-बासडीह मुख्य मार्ग पर पुरनीगडि़या मोड़ के पास सवारी वाहन से गिर कर मंझलाडीह निवासी उदय शंकर राम का आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार की सुबह नौ बजे की है. छात्र का उपचार चतरो स्थित एक निजी क्लिनिक में चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2015 9:03 PM

चित्र : 20 – घायल छात्र देवरी. चतरो-बासडीह मुख्य मार्ग पर पुरनीगडि़या मोड़ के पास सवारी वाहन से गिर कर मंझलाडीह निवासी उदय शंकर राम का आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार की सुबह नौ बजे की है. छात्र का उपचार चतरो स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. वह सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर चतरो का छात्र है.