दबिश. लुटेरे गिरोह की धरपकड़ में जुटी पुलिस

चार गिरफ्तार, तीन अब भी फरारकई घटनाओं को अंजाम दे चुका है हाजरा गिरोहगिरिडीह. ताराटांड़ थाना क्षेत्र से चार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब लुटेरे गिरोह की धरपकड़ में जुट गयी है. कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हाजरा गिरोह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 8:02 PM

चार गिरफ्तार, तीन अब भी फरारकई घटनाओं को अंजाम दे चुका है हाजरा गिरोहगिरिडीह. ताराटांड़ थाना क्षेत्र से चार अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब लुटेरे गिरोह की धरपकड़ में जुट गयी है. कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हाजरा गिरोह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार बीते दिनों सड़क लूट व डकैती की योजना बनाते चार अपराधियों को ताराटांड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि इस क्रम में गिरोह के तीन अपराधी फरार होने में सफल हो गये. अब पुलिस गिरोह के फरार अपराधियों की धरपकड़ को ले छापेमारी शुरू कर दी है. योजना बनाते गिरफ्तार : बता दें कि ताराटांड़ पुलिस ने लूट की योजना बनाते चथरू हाजरा (अहिल्यापुर), विक्रम पासवान, महेश पासवान व रवींद्र पासवान (चंद्रमंडी, जमुई) को हथियार के साथ धर दबोचा और जेल भेज दिया. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस गिरोह का सरगना अहिल्यापुर का चथरू हाजरा है. यह गिरोह पिछले कई वषोंर् से अपराध जगत में सक्रिय है और सड़क लूट, डकैती जैसे वारदातों को अंजाम दे चुका है. इधर ताराटांड़ थाना प्रभारी नवलकिशोर प्रसाद ने बताया कि पुलिस गिरोह के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को ले सघन छापेमारी कर रही है. जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होगा.