राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गिरिडीह के नौ खिलाड़ी

स्कूल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक संपन्नगिरिडीह. रविवार को स्कूल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक बैठक सीआइएमटी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट कोलडीहा में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन के प्रदेश महासचिव संजीव कुमार उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह के नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 6:02 PM

स्कूल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की बैठक संपन्नगिरिडीह. रविवार को स्कूल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक बैठक सीआइएमटी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट कोलडीहा में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में फेडरेशन के प्रदेश महासचिव संजीव कुमार उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए गिरिडीह के नौ खिलाडि़यों का चयन किया गया. चयनित खिलाडि़यों में सैलाश कुमार सोनू, दीपक कुमार, अमन कु. सिंह, बिरजू राउत, राग यमन, पीयूष कुमार, चंदन कुमार, मार्क जोसब, शुभम मिश्रा शामिल हैं. बैठक में बताया गया कि सभी खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. यह प्रतियोगिता दो फरवरी से प्रारंभ होगी. बैठक में मुख्य रूप से गिरिडीह जिला संचालक मंडली के सचिव दिवाकर मिश्रा, सोमनाथ पाल, अविनाश चंद गुप्ता, ऋषिकेश मिश्रा, रुप नारायण आदि मौजूद थे.