मानव सेवा समिति ने चलाया सफाई अभियान

गिरिडीह. राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर मानव विकास समिति ने गुरुवार को सफाई अभियान चलाया. समिति के सदस्यों ने मवि महेशलुंडी, लोक शिक्षा केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ-सफाई की. इस क्रम में लोगों को खुले में शौच नहीं करने, भोजन से पहले हाथ की सफाई करने के लिये प्रेरित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 7:03 PM

गिरिडीह. राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर मानव विकास समिति ने गुरुवार को सफाई अभियान चलाया. समिति के सदस्यों ने मवि महेशलुंडी, लोक शिक्षा केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ-सफाई की. इस क्रम में लोगों को खुले में शौच नहीं करने, भोजन से पहले हाथ की सफाई करने के लिये प्रेरित भी किया गया. मौके पर युवा मंडल के सचिव बंकिम कुमार रजक, अध्यक्ष सुधीर कुमार कंधवे, दिलीप राम, पप्पू विश्वकर्मा, कामेश्वर कुमार, शैलेश कुमार सोनू, निलेश कुमार, उपेंद्र कुमार मंडल, अभिषेक कुमार मंडल, रोहित कुमार, विशाल कुमार आदि मौजूद थे.