जीवित व्यक्ति की कर दी शोक सभा

बिरनी. बिरनी प्रखंड के सभा भवन कक्ष में सोमवार को पंसस की बैठक प्रमुख सीता राम सिंह की अध्यक्षता में हुई़ इसी बीच दूरभाष से सूचना मिली कि सेवानिवृत्त शिक्षक भाकपा माले नेता भैरव शरण यादव मझिलाडीह निवासी की मौत हो गयी़ इसी जानकारी के आधार पर बैठक में शिक्षक की मौत को लेकर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 7:04 PM

बिरनी. बिरनी प्रखंड के सभा भवन कक्ष में सोमवार को पंसस की बैठक प्रमुख सीता राम सिंह की अध्यक्षता में हुई़ इसी बीच दूरभाष से सूचना मिली कि सेवानिवृत्त शिक्षक भाकपा माले नेता भैरव शरण यादव मझिलाडीह निवासी की मौत हो गयी़ इसी जानकारी के आधार पर बैठक में शिक्षक की मौत को लेकर लोगों ने शोक सभा भी कर दी. हालांकि मौत शिक्षक की न होकर उनके भाई की हुई थी़ चौक-चौराहों पर यह चर्चा का विषय रहा़