प्रखंड मुख्यालय में धरना देंगे पंसस

जमुआ. सीएफएल लाइट लगाने में खर्च हुई राशि का भुगतान नहीं किये जाने से क्षुब्ध पंचायत समिति सदस्य व लाभुक समिति के सचिव 15 जनवरी से प्रखंड मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे. इसकी सूचना बीडीओ को दे दी गयी है. बीडीओ को दिये आवेदन में कहा गया कि सात जुलाई 2014 को पंचायत समिति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:03 PM

जमुआ. सीएफएल लाइट लगाने में खर्च हुई राशि का भुगतान नहीं किये जाने से क्षुब्ध पंचायत समिति सदस्य व लाभुक समिति के सचिव 15 जनवरी से प्रखंड मुख्यालय में अनिश्चितकालीन धरना देंगे. इसकी सूचना बीडीओ को दे दी गयी है. बीडीओ को दिये आवेदन में कहा गया कि सात जुलाई 2014 को पंचायत समिति की मासिक बैठक में सीएफल लाइट की स्वीकृति दी गयी थी. इसके लिए 1.53 लाख का कोटेशन स्वीकृत किया गया. नौ जुलाई को तत्कालीन बीडीओ द्वारा कार्यादेश निर्गत किया गया. इसके बाद लाभुक समिति द्वारा सीएफल लाइट लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया. बावजूद अभी तक राशि का भुगतान नहीं हो पाया है. सदस्यों ने 14 जनवरी तक राशि का भुगतान कराने की मांग की. मांग करने वालों में उप प्रमुख प्रवीण कुमार साहू, कुद्दूस अंसारी, नीलम सिन्हा, इंद्रजीत वर्मा, उमाशंकर राम, हुलास यादव, सुलोचना देवी, सीता देवी, जानकी देवी, लखन दास, उर्मिला देवी, सूर्यनारायण देव आदि शामिल है.