चार वर्ष से अधर में पंचायत भवन का निर्माण – अपठित

ठेकेदारी के पेंच में फंसा भवन, दो बार बदले गये अभिकर्ताचित्र परिचय-15. अपूर्ण रसनजोरी पंचायत भवन ,16.सुखलाल महतो-पंचायत सचिवगांडेय. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद लगभग सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय भवन निर्माण प्रारंभ हुआ था. लेकिन ठेकेदारी प्रथा व अन्य कारणों से कई स्थानों पर भवन निर्माण अपूर्ण है. इसका ताजा उदहरण प्रखंड का रसनजोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 12:03 AM

ठेकेदारी के पेंच में फंसा भवन, दो बार बदले गये अभिकर्ताचित्र परिचय-15. अपूर्ण रसनजोरी पंचायत भवन ,16.सुखलाल महतो-पंचायत सचिवगांडेय. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद लगभग सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय भवन निर्माण प्रारंभ हुआ था. लेकिन ठेकेदारी प्रथा व अन्य कारणों से कई स्थानों पर भवन निर्माण अपूर्ण है. इसका ताजा उदहरण प्रखंड का रसनजोरी पंचायत सचिवालय है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2010-11 में यहां पंचायत सचिवालय का निर्माण प्रारंभ हुआ था. सचिवालय निर्माण के अभिकर्ता तत्कालीन पंचायत सचिव छठु राणा थे. कालांतर में कछुआ चाल से काम होता रहा लेकिन ठेकेदारी प्रथा के कारण रुकावट आती रही. इस बीच पंचायत सचिव सेवानिवृत हो गये और भवन निर्माण अधर में लटक गया. इस बीच बीडीओ ने यहां सुखलाल महतो को बतौर पंचायत सचिव पदस्थापित कर पंचायत भवन निर्माण का जिम्मा सौंपा. बावजूद अभी तक पंचायत भवन का निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है.निर्माण कार्य में आयी है तेजी: महतोरसनजोरी पंचायत के पंचायत सचिव सुखलाल महतो ने कहा कि बतौर अभिकर्ता पंचायत सचिवालय के निर्माण कार्य में तेजी आयी है. कहा कि पूर्व में यहां कुछ आपसी विवाद के कारण कार्य ठप था लेकिन अब जल्द ही भवन निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा. संवाददाता: समशुल अंसारी