आरटीआइ के तहत से डीएवी से मांगी सूचना

हजारीबाग रोड. सरिया प्रखंड के नावाडीह निवासी विनोद साव ने सूचनाधिकार (आरटीआइ) के तहत सरिया के एसआरके डीएवी पब्लिक स्कूल से संबंधित 11 सूत्री जानकारी मांगी है़ इसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या व आरटीइ के तहत विद्यालय में नामांकित बीपीएल परिवार के कुल बच्चों से संबंधित जानकारी मांगी है़ विद्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:04 PM

हजारीबाग रोड. सरिया प्रखंड के नावाडीह निवासी विनोद साव ने सूचनाधिकार (आरटीआइ) के तहत सरिया के एसआरके डीएवी पब्लिक स्कूल से संबंधित 11 सूत्री जानकारी मांगी है़ इसमें विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या व आरटीइ के तहत विद्यालय में नामांकित बीपीएल परिवार के कुल बच्चों से संबंधित जानकारी मांगी है़ विद्यालय में मौजूद सुविधा तथा वर्तमान मासिक शुल्क आदि संबंधी जानकारियां उपलब्ध कराने की मांग की है़