19 से आयोजित होगा बाल समागम

राज्य परियोजना निदेशक ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग डीसी की अध्यक्षता में तय होगी रूपरेखा कार्यक्रमों में सांसद व विधायक भी होंगे आमंत्रित जिला स्तर पर प्रकाशित होगी ‘बचपन’ नामक पत्रिकाचित्र परिचय : 1 – वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित डीसी, डीइओ व डीएसइ गिरिडीह. राज्य परियोजना निदेशक पूजा सिंघल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 19 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 9:04 PM

राज्य परियोजना निदेशक ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग डीसी की अध्यक्षता में तय होगी रूपरेखा कार्यक्रमों में सांसद व विधायक भी होंगे आमंत्रित जिला स्तर पर प्रकाशित होगी ‘बचपन’ नामक पत्रिकाचित्र परिचय : 1 – वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित डीसी, डीइओ व डीएसइ गिरिडीह. राज्य परियोजना निदेशक पूजा सिंघल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये 19 जनवरी से सरकारी स्कूलों में आयोजित बाल समागम पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि 19 व 20 जनवरी को विद्यालय, 22 व 23 जनवरी को प्रखंड तथा 30 व 31 जनवरी को जिला स्तर पर बाल समागम किया जायेगा. सफल आयोजन के लिए तीनों स्तर पर राशि उपलब्ध करा दी गयी है. कार्यक्रमों में सांसद व विधायक को भी आमंत्रित करने को कहा गया है. दस जनवरी से पूर्व बीइइओ स्तर की बैठक : परियोजना निदेशक ने कार्यक्रम आयोजित करने के बाद इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) जमा करने को कहा है. कार्यक्रम की रूपरेखा व उद्देश्य पर केंद्रित बैठक डीसी की अध्यक्षता में आयोजित करनी है. इस बैठक से बीइइओ, बीपीओ, बीआरपी तथा सीआरपी को अवगत कराना है. दस जनवरी के पूर्व बीइइओ के स्तर से प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक होनी है. ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है. निदेशक ने जिला स्तर पर ‘बचपन’ नामक पत्रिका प्रकाशित करने को कहा है. इसकी प्रतिलिपि 15 फरवरी के पूर्व राज्य परियोजना कार्यालय को भी उपलब्ध करानी है. वीडियो कान्फ्रेंसिंग में डीसी डा. मुकेश कुमार वर्मा, डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया व डीएसइ महमूद आलम भी मौजूद थे.