Giridih News :सरिया के झरहा जंगल में चहलकदमी कर रहे 26 गजराज
Giridih News :सरिया प्रखंड क्षेत्र की बागोडीह पंचायत के झरहा गांव के डोंबा कुदर जंगल में इन दिनों 26 हाथियों के झुंड को चहलकदमी करते हुए देखा जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीण दहशत में हैं. खासकर किसानों को धान के फसल की चिंता सता रही है. उन्हें अंदेशा है कि झुंड कहीं फसल को रौंद ना दे.
प्रत्येक वर्ष हाथियों का झुंड नवंबर-दिसंबर महीने में इस क्षेत्र में हाथियों की चहलकदमी शुरू हो जाती है. खेतों में लगी धान तथा रबी की फसलों को नुकसान पहुंचाता रहा है. इससे किसानों को काफी आर्थिक क्षति पहुंचती है. किसानों की मानें तो उन्हें विभाग नाम मात्र का मुआवजा देता है.
विभाग सक्रिय है झुंड को भगाने में
वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार ने बताया कि बीते बुधवार से 26 साथियों का झुंड सरिया प्रखंड क्षेत्र के राजदह तथा सबलपुर के जंगलों में विचरण कर रहा था. रात में जंगलों से निकलकर किसानों के खेतों में लगी धान की फसलों को नुकसान पहुंचा रहा था. जानकारी होने पर वन विभागीय टीम बगोदर वन प्रक्षेत्र से झुंड को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है.
हाथियों को तंग नहीं करने की अपील
गत शुक्रवार की रात हाथियों के दल को झरहा के डोंबा कुदर जंगल तक खदेड़ा जा सका है. इस दौरान कई किसानों के खेतों में लगे धान के फसलों को नुकसान पहुंचाया. वन परिसर पदाधिकारी अंशु कुमार ने बताया कि हाथियों के उसे झुंड को जल्द ही अपने सीमावर्ती क्षेत्र से बाहर किया जायेगा. इस बीच उन्होंने स्थानीय लोगों सहित आम लोगों से अपील की है कि लोग हाथियों को तंग नहीं करें. हाथियों को भगाने में वन विभाग को मदद करने का आग्रह किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
