मुंशी लाल की बेवा का संघ ने किया सहयोग

सरिया. प्रखंड के यादव टोला पावापुर में कार्यरत पारा शिक्षक मुंशी लाल यादव की मौत के बाद पारा शिक्षक संघ ने उसकी विधवा मीना देवी को दस हजार रुपये नगद तथा दो माह का मानदेय का चेक सौंपा़ मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने परिजनों को सांत्वना देते हुए उनके बच्चों के पालन-पोषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

सरिया. प्रखंड के यादव टोला पावापुर में कार्यरत पारा शिक्षक मुंशी लाल यादव की मौत के बाद पारा शिक्षक संघ ने उसकी विधवा मीना देवी को दस हजार रुपये नगद तथा दो माह का मानदेय का चेक सौंपा़ मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष नारायण महतो ने परिजनों को सांत्वना देते हुए उनके बच्चों के पालन-पोषण की सलाह दी़ समय-समय पर सहयोग करने की बात कही़ मौके पर नरेश मंडल, रामेश्वर यादव, शिव शंकर रूपांशु, बाल गोविंद मंडल, योगेंद्र सिंह, मन्नु रविदास, उमेश मंडल, लालजी मंडल, रामजी लाल मंडल, राजेंद्र यादव, कृष्णा यादव , हरिहर यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे़