छाये रहे बादल, होती रही बूंदा-बांदी

राजधनवार. धनवार प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को मौसम गड़बड़ रहा. आसमान पर दिन भर घने बादल छाये रहे. बीच-बीच में बूंदा-बांदी होती रही. हालांकि हवा नहीं चलने से ठंड कम थी. नरम मौसम ने ईंट भट्ठा संचालकों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश होने की आशंका ने उन्हें बेचैन कर दिया है. जानकारों की मानें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

राजधनवार. धनवार प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को मौसम गड़बड़ रहा. आसमान पर दिन भर घने बादल छाये रहे. बीच-बीच में बूंदा-बांदी होती रही. हालांकि हवा नहीं चलने से ठंड कम थी. नरम मौसम ने ईंट भट्ठा संचालकों की परेशानी बढ़ा दी है. बारिश होने की आशंका ने उन्हें बेचैन कर दिया है. जानकारों की मानें तो बादल छंटने के बाद एक दो दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. क्षेत्र में अब तक न ही प्रशासनिक तौर पर और न ही किसी संस्था ने अलाव आदि का व्यवस्था की है. प्रबुद्ध लोगों ने चौक-चौराहों पर अलाव की मांग की है.