अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो घायल–
धनवार/बेंगाबाद. गुरुवार की देर शाम को बेंगाबाद व धनवार थाना इलाके में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. बेंगाबाद थाना इलाके के प्रखंड के चपुआडीह से बेंगाबाद आ रहा एक ऑटो फिटकोरिया मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में कजरो गांव निवासी साबिर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो […]
धनवार/बेंगाबाद. गुरुवार की देर शाम को बेंगाबाद व धनवार थाना इलाके में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोग घायल हो गये. बेंगाबाद थाना इलाके के प्रखंड के चपुआडीह से बेंगाबाद आ रहा एक ऑटो फिटकोरिया मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में कजरो गांव निवासी साबिर अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि कुछ यात्रियों को मामूली चोट आयी. दुर्घटना में बाद में साबिर को बेंगाबाद के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. घटना के बाद ऑटो चालक फरार हो गया. बेंगाबाद पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया है. इधर, धनवार थाना क्षेत्र के डोमायडीह में चलती मोटरसाइकिल से गिर कर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय ग्रामीणों ने उसे खोरीमहुआ के एक निजी क्लिनिक में भरती कराया है. धनवार पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया. खोरीमहुआ निवासी गोलू कुमार काफी तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए खोरीमहुआ से डोरंडा की ओर जा रहा था. उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गड्ढे में जा गिरा.
