ठंड बढ़ी, पर कोई प्रशासनिक पहल नहीं

बगोदर. मौसम के बदले मिजाज ने ठंड बढ़ा दी है़ आसमान में बादल होने के कारण लोगों को बारिश के संकेत भी लग रहे है़ं इसके बावजूद बगोदर प्रखंड मुख्यालय की ओर से अब-तक ठंड से बचने के लिए चौक-चौराहों पर न तो अलाव है और न ही अधिकारियों ने कोई पहल की. ठंड का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2014 10:05 PM

बगोदर. मौसम के बदले मिजाज ने ठंड बढ़ा दी है़ आसमान में बादल होने के कारण लोगों को बारिश के संकेत भी लग रहे है़ं इसके बावजूद बगोदर प्रखंड मुख्यालय की ओर से अब-तक ठंड से बचने के लिए चौक-चौराहों पर न तो अलाव है और न ही अधिकारियों ने कोई पहल की. ठंड का सबसे ज्यादा असर गरीब व असहाय वर्ग पर पड़ रहा है़ वे रोजमर्रा की तरह अपने काम की तलाश में अलसुबह घर से निकलते है़ं मोटिया मजदूरों की भी परेशानी बढ़ी हुई है़