Giridih News: गिरिडीह में वाहन जांच अभियान, 25 वाहनों का कटा चालान

जिले में यातायात नियमों को सख्ती से लागू कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को मुफस्सिल थाना के समीप जिला परिवहन विभाग की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार ने किया.

By MAYANK TIWARI | August 29, 2025 11:41 PM

अभियान के दौरान परिवहन विभाग की टीम ने ई-रिक्शा, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की गहन जांच की. विशेष तौर पर चारपहिया वाहनों में लगी ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न को लेकर सख्ती बरती गई. जांच में कई वाहनों में अनियमितताएं पाई गईं. एक वाहन का ब्लैक फिल्म के वजह से चालान काटा गया, जबकि तीन प्रेशर हॉर्न लगे वाहनों का चालान काटा गया. डीटीओ ने बताया कि ब्लैक फिल्म और प्रेशर हॉर्न न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ती है. जांच के दौरान कुल मिलाकर लगभग 25 वाहनों का चालान काटा गया. इनमें बिना हेलमेट दोपहिया चालक, ट्रिपल लोडिंग, वैध ड्राइविंग लाइसेंस के अभाव, और अधूरे वाहन कागजात जैसे उल्लंघन भी शामिल थे. अभियान में सड़क सुरक्षा मैनेजर मोहम्मद वाहिद और ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल रहे. मौके पर कई वाहन चालकों को नियमों का पालन करने और सड़क सुरक्षा से जुड़े मूलभूत बिंदुओं की जानकारी भी दी गई. डीटीओ संतोष कुमार ने कहा कि जिले में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए विभाग समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाता रहेगा. उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें तथा कागजात अद्यतन रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है