कान की बाली उचक्के ले उड़े

बगोदर. बगोदर के कृष्णा नगर निवासी अरुण गुप्ता की पत्नी अनीता देवी से अज्ञात अपराधी साफ करने के नाम पर दो जोड़ी सोने की बाली ले उड़े. जब-तक उक्त महिला शोर करते रही, तब-तब उचक्के मोटर साइकिल से भाग खड़े हुए. इसकी जानकारी अरुण गुप्ता ने बगोदर थाना को दे दी है़...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 8:04 PM

बगोदर. बगोदर के कृष्णा नगर निवासी अरुण गुप्ता की पत्नी अनीता देवी से अज्ञात अपराधी साफ करने के नाम पर दो जोड़ी सोने की बाली ले उड़े. जब-तक उक्त महिला शोर करते रही, तब-तब उचक्के मोटर साइकिल से भाग खड़े हुए. इसकी जानकारी अरुण गुप्ता ने बगोदर थाना को दे दी है़