वाजपेयी भारत माता के सच्चे सपूत : जायसवाल
डुमरी में भाजपाईयों ने मनायी जयंतीडुमरी. भाजपा डुमरी प्रखंड कमेटी की ओर से गुरुवार को डुमरी डाकबंगला परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी. मौके पर कार्यकताअरं ने श्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित की और उनकी लंबी आयु की कामना की. अध्यक्षता जयप्रकाश यादव व संचालन सुनील महतो ने […]
डुमरी में भाजपाईयों ने मनायी जयंतीडुमरी. भाजपा डुमरी प्रखंड कमेटी की ओर से गुरुवार को डुमरी डाकबंगला परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी. मौके पर कार्यकताअरं ने श्री वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित की और उनकी लंबी आयु की कामना की. अध्यक्षता जयप्रकाश यादव व संचालन सुनील महतो ने किया. समारोह के मुख्य अतिथि जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वाजपेयी भारत माता के सच्चे सपूत हैं. केंद्र सरकार ने उन्हें भारत रत्न देने की घोषणा कर देशवासियों की भावना का आदर किया है. आज पूरा देश वाजपेयी को भारत रत्न मिलने पर गर्व महसूस कर रहा है. भाजपा को देश में खड़ा करने में वाजपेयी का महत्वपूर्ण योगदान है. युवा मोरचा के जिला महामंत्री दिनेश महतो ने कहा कि अटल जी ने बताया है कि संघर्ष से संगठन आगे बढ़ता है. इस मौके पर नीलकंठ महतो, रवींद्र्र किशोर, बजल हेंब्रम, युगल किशोर यादव, अरविंद गिरि, आशिष अग्रवाल, शिव कुमार सिन्हा आदि उपस्थित थे.
