बगोदर में राम राज स्थापित होगा : नागेंद्र

तसवीर 24 बागो 1, 3 व 4 में : जुलूस में शामिल नव निर्वाचित विधायक नागेंद्र महतो व अन्य बगोदर. बुधवार को बगोदर विधान सभा क्षेत्र के नव निर्वाचित भाजपा विधायक नागेंद्र महतो के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने ओरा, हेसला, बगोदर व सरिया में विजय जुलूस निकाला़ विजय जुलूस ने बगोदर पेट्रोल पंप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2014 7:02 PM

तसवीर 24 बागो 1, 3 व 4 में : जुलूस में शामिल नव निर्वाचित विधायक नागेंद्र महतो व अन्य बगोदर. बुधवार को बगोदर विधान सभा क्षेत्र के नव निर्वाचित भाजपा विधायक नागेंद्र महतो के नेतृत्व में उनके समर्थकों ने ओरा, हेसला, बगोदर व सरिया में विजय जुलूस निकाला़ विजय जुलूस ने बगोदर पेट्रोल पंप से होते हुए पूरे बाजार का भ्रमण किया़ मौके पर बगोदर बस पड़ाव में नुक्कड़ सभा में श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र में 25 वर्षों से जारी गुंडा राज को समाप्त कर हम राम राज स्थापित करेंगे़ उन्होंने बगोदर विधान सभा क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया़ नुक्कड़ सभा में जिप सदस्य जितेंद्र सिंह, सुदीप जायसवाल, पंसस जगदीश प्रसाद महतो, अनंत सिंह, कुलदीप साव, दुर्गेश कुमार, दुर्गा मेहता, राजू सिंह, मंटू गुप्ता, सुभाष साव, शंकर पटेल, पवन कुमार ठाकुर, उदय प्रसाद गुप्ता, आशिष कुमार बोर्डर, रवि सिंह, कुंजलाल महतो, राजेंद्र महतो, रामजी गुप्ता, पशुपति शर्मा, दीपू मंडल, सरयू महतो के अलावे सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे़