महेशमरवा को कुदरत ने फुरसत से संवारा

चित्र : 7 फुरसत राजधनवार. धनवार की महेशमरवा पंचायत को कुदरत ने फुरसत में संवारा है. इस पंचायत के पेशरा, कोदवारी, बभनी, नवादा आदि कई गांवों में हरदिया नाला के किनारे, जंगल, पहाड़ से घिरे कई खूबसूरत स्थल हैं, जिन्हें पर्यटन विभाग की नजरे इनायत का इंतजार है. हदहदवा का कलरव : कैली पहाड़ी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 8:03 PM

चित्र : 7 फुरसत राजधनवार. धनवार की महेशमरवा पंचायत को कुदरत ने फुरसत में संवारा है. इस पंचायत के पेशरा, कोदवारी, बभनी, नवादा आदि कई गांवों में हरदिया नाला के किनारे, जंगल, पहाड़ से घिरे कई खूबसूरत स्थल हैं, जिन्हें पर्यटन विभाग की नजरे इनायत का इंतजार है. हदहदवा का कलरव : कैली पहाड़ी से आगे बायीं तरफ धनवार व तिसरी प्रखंड के शरदह की चट्टानों पर फिसलता तथा पत्थरों से कूदता हदहदवा नाले का कलरव सैलानियों की रिझाता है. लेकिन रास्ता व एहतियाती इंतजाम के अभाव में यह आज गुमनाम है. इस मनोरम स्थल का आनंद उठाने के लिए गिरिडीह-कोडरमा मुख्य मार्ग में बल्हरा चौक से उत्तर जमडार में सात-आठ किमी बाद रोड से महज एक किमी पश्चिम जाना पड़ता है. यदि पर्यटन विभाग रोड सहित कुछ अन्य यात्री सुविधा मुहैया करा दे तथा बड़ा दिन से नव वर्ष सप्ताह तक प्रशासनिक चौकसी रहे तो बेशक यहां भी सैकड़ों लोग पिकनिक का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. ——–कम रमणीक नहीं पंचखेरो डैम भी चित्र : 8धनवार-मरकच्चो सीमा पर पिछले वर्ष बना पंचखेरो जलाशय का नजारा भी अब तिलैया के कांटी डैम जैसा है. हालांकि उस खूबसूरती को निखारने के लिए यहां पार्क, नौका विहार आदि जैसे प्रबंध करने पड़ेंगे. कई वर्ग किमी में फैला गहरा पानी सैलानियों को खींचने लगा है. पिछले वर्ष से ही नववर्ष के स्वागत में धनवार सहित बिरनी, मरकच्चो, जयनगर व डोमचांच प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों प्रकृति प्रेमियों ने यहां पिकनिक मना भविष्य में इसे मिलने वाली प्रसिद्धि का आगाज कर दिया है. क्षेत्र के लोगों को इसे सजाने-संवारने के लिए वन एवं पर्यटन विभाग से पहल की उम्मीद है.