डॉ भाभा स्कूल मना रहा है गणित सप्ताह
राजधनवार. महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन अयंगर की पुण्य तिथि के मौके पर डॉ भाभा पब्लिक स्कूल मंे 16 से 13 दिसंबर तक गणित सप्ताह मनाया जा रहा है. आयोजन की शुरुआत मंगलवार को स्कूल निदेशक रवींद्रनाथ सिंह ने गणित का आधुनिक विज्ञान से संबंध पर प्रकाश डाल कर की. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए […]
राजधनवार. महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन अयंगर की पुण्य तिथि के मौके पर डॉ भाभा पब्लिक स्कूल मंे 16 से 13 दिसंबर तक गणित सप्ताह मनाया जा रहा है. आयोजन की शुरुआत मंगलवार को स्कूल निदेशक रवींद्रनाथ सिंह ने गणित का आधुनिक विज्ञान से संबंध पर प्रकाश डाल कर की. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि गणित बोझ नहीं, बल्कि बोझ को हल्का करने का माध्यम है. इसका महत्व किसी संख्या को सौ बार जोड़ने के बजाय उसे सौ से गुणा जाना जा सकता है. श्री सिंह ने बच्चों के बीच गणित के कई ट्रिक्स बता उनमें गणित के प्रति रुचि पैदा करने का प्रयास किया. गणित सप्ताह के दौरान गणित प्रतियोगिता, गणितज्ञ रामानुजन के जीवन पर परिचर्चा तथा 23 दिसंबर को छात्र व शिक्षकांे के बीच गणित विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में छात्र रमण राज, प्रियांशु, मयंक, शेखर, विशाल, सानिया, जूही, रिया, मनीषा, आफताब, दीपक, फिजा, पायल, आकांक्षा, सूरज, आशुतोष, प्रभात, विपुल, अभिषेक, प्रियंका, विद्या भारती, शिक्षक अजय चौधरी, गोजीत निषाद, मनोज कुमार आदि भाग ले रहे हैं.
