झारखंड की बदहाली की दोषी भाजपा : दीपंकर

परसन. झारखंड की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेवार है. प्रदेश में सर्वाधिक शासन भाजपा ने किया, इसलिए प्रधानमंत्री को झारखंड में बहुमत मांगने के पूर्व माफी मांगनी चाहिए. उक्त बातें सोमवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने रेंबा में आयोजित सभा में कही. कहा : भारत के बाजारों पर इस्ट इंडिया कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

परसन. झारखंड की बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेवार है. प्रदेश में सर्वाधिक शासन भाजपा ने किया, इसलिए प्रधानमंत्री को झारखंड में बहुमत मांगने के पूर्व माफी मांगनी चाहिए. उक्त बातें सोमवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने रेंबा में आयोजित सभा में कही. कहा : भारत के बाजारों पर इस्ट इंडिया कंपनी की तरह विदेशी कंपनियों का कब्जा हो जायेगा. माले के निवर्तमान विधायक विनोद सिंह ने ईमानदारी की नयी मिसाल कायम की है. माले प्रत्याशी अशोक पासवान ने कहा कि पूर्व विधायकों ने जनता को बरगलाने का काम किया है. अगर जनता ने उन्हें समर्थन दिया तो क्षेत्र का विकास होगा. मौके पर अभिमन्यु राय, प्रखंड सचिव विजय पांडेय, जनार्दन प्रसाद, शंकर दास आदि लोग मौजूद थे.