सपा प्रत्याशी नीतेश ने किया क्षेत्र का दौरा

गिरिडीह विसगिरिडीह. गिरिडीह विस से सपा प्रत्याशी नीतेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को मुफस्सिल क्षेत्र का सघन दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रेम नगर, गांधीनगर, कोपा, नावासार, टिकोडीह, अगदोनी, बरहमोरिया आदि गांवों का दौरा कर समर्थन देने की अपील की. दौरे में उनके साथ विनोद दास, शकील अंसारी, टिंकू आदि कार्यकर्ता शामिल थे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 7:02 PM

गिरिडीह विसगिरिडीह. गिरिडीह विस से सपा प्रत्याशी नीतेश कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को मुफस्सिल क्षेत्र का सघन दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रेम नगर, गांधीनगर, कोपा, नावासार, टिकोडीह, अगदोनी, बरहमोरिया आदि गांवों का दौरा कर समर्थन देने की अपील की. दौरे में उनके साथ विनोद दास, शकील अंसारी, टिंकू आदि कार्यकर्ता शामिल थे.