गांडेय के माले प्रत्याशी ने किया क्षेत्र दौरा

चित्र परिचय-27. जनसंपर्क करते माले प्रत्याशीगांडेय. शनिवार को गांडेय विस क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी राजेश कुमार ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. श्री कुमार ने कहा कि विकास के नाम पर गांडेय विस क्षेत्र की जनता बार-बार ठगे गये हैं. स्थिति में सुधार का समय आ गया है जनता अपने मुद्दों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 11:02 PM

चित्र परिचय-27. जनसंपर्क करते माले प्रत्याशीगांडेय. शनिवार को गांडेय विस क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी राजेश कुमार ने प्रखंड के कई गांवों का दौरा किया. श्री कुमार ने कहा कि विकास के नाम पर गांडेय विस क्षेत्र की जनता बार-बार ठगे गये हैं. स्थिति में सुधार का समय आ गया है जनता अपने मुद्दों को सामने रखकर मतदान करे. जिन्होंने धोखा दिया उन्हें सबक सिखाये. मौका मिला तो गांडेय विस क्षेत्र की पहचान व तस्वीर दोनों बदलेंगे. विकास कार्य जनभागीदारी से संभव है. दौरे के क्रम में श्री कुमार ने मनियाडीह,मोचियाडीह,चंपापुर,मंडरडीह, महेशमरवा, जोगीडीह आदि गांव गये. मौके पर मुख्य रूप से श्याम किशोर हासंदा, आफताब अंसारी, हबीब अंसारी, सलामत अंसारी, कलीम अंसारी, शहादत अंसारी, बद्री तुरी, बैजनाथ तुरी आदि मौजूद थे.