माले प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

चित्र परिचय-8. वकालतखाना में जनसंपर्क करते माले प्रत्याशीगिरिडीह. गिरिडीह विस क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी राजेश सिन्हा ने गुरुवार को कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में श्री सिन्हा ने गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र के कई गांवों का दौरा भी किया. श्री सिन्हा ने वकालतखाना में जाकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की और समर्थन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:03 PM

चित्र परिचय-8. वकालतखाना में जनसंपर्क करते माले प्रत्याशीगिरिडीह. गिरिडीह विस क्षेत्र के भाकपा माले प्रत्याशी राजेश सिन्हा ने गुरुवार को कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस क्रम में श्री सिन्हा ने गिरिडीह मुफस्सिल क्षेत्र के कई गांवों का दौरा भी किया. श्री सिन्हा ने वकालतखाना में जाकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की और समर्थन की अपील की. उन्होंने कहा कि माले गरीबों व उपेक्षित लोगों की पार्टी है और जनहित में आंदोलन करती रही है. मौके पर मुख्य रूप से दीपक लाल, मितेश सराक, नटवर सराक, मो. इमरान, विक्रांत समेत कई मौजूद थे.