Giridih News :फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में 200 लोगों की जांच

Giridih News :रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने रविवार को फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप पीरटांड़ पंचायत सचिवालय के समीप लगाया. इसमें 200 लोगों की जांच की गयी.

By PRADEEP KUMAR | April 27, 2025 10:57 PM

रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर ने रविवार को फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप पीरटांड़ पंचायत सचिवालय के समीप लगाया. इसमें सीसीएल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ परिमल सिन्हा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रितेश कुमार सिन्हा व डॉ श्रवण कुमार, जनरल फिजिशियन डॉ विकास कुमार व डॉ अनुराग सिंह, डेंटिस्ट डॉ श्यामाकांत ने 200 लोगों की जांच की. इलाज के बाद सभी को मुफ्त में दवा भी दी गयी. कैंप को सफल बनाने में रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर के अध्यक्ष सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, सह सचिव सीए आकाश रोशन, सुजय राज गुप्ता, अनिल मिश्रा, अनिल साहू, सिंटू साव समेत अन्य का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है