Giridih News: सड़क हादसे में पोबी गांव के दो युवकों की मौत, पसरा मातम

Giridih News: जमुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पोबी के टोला सिंगदारडीह निवासी युवक रोहित तुरी, पिता बालेश्वर तुरी और चंदन तुरी, पिता दीना तुरी बुधवार की देर शाम दवा लेने के लिए बाइक से जमुआ बाजार जा रहे थे. इस दौरान पोबी रेलवे ओवरब्रिज के आगे जमुआ की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

By MAYANK TIWARI | November 20, 2025 10:13 PM

मृतक रोहित तुरी के पिता बालेश्वर तुरी ने जमुआ थाना में ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि धारासिंगटांड़ के मोदी यादव के पुत्र मंटू यादव ने अपने ट्रैक्टर से मेरे पुत्र की बाइक में जोरदार धक्का मारा, जिससे मेरे पुत्र रोहित तुरी एवं उसके दोस्त चंदन तुरी की मौत हो गयी. घटना की खबर पाते ही मोदी यादव का बड़ा पुत्र संजय यादव अपनी जेसीबी लेकर आया और वहां फंसे ट्रैक्टर को खींचकर अपने गांव ले गया.

17 घंटे तक दोनों का शव पड़ा रहा थाना परिसर में

इधर घटना की खबर पाते ही जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाना ले आये. गुरुवार सुबह होते ही दोनों के परिजनों ने काफी हो हंगामा किया. गांव में जब मामले में समझौता नहीं हुआ तो जमुआ डाकबंगला में दोनों पक्षों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चला. मृतकों के परिजनों का कहना था कि पहले दुर्घटना के जिम्मेवार मंटू यादव की गिरफ्तारी हो, तभी समझौता हो सकता है. बताया गया कि करीब 17 घंटों तक दोनों का शव थाना में पड़ा रहा.

क्या कहते हैं मृतकों के परिजन

मृतक रोहित तुरी की मां सुमा देवी ने कहा कि मेरा लड़का रोहित कह रहा था कि वह आगामी 23 नवंबर को सुरजाही का प्रसाद ग्रहण करने के बाद हैदराबाद चला जायेगा. चंदन की भाभी अंजू देवी ने बताया कि मेरी सास की तबीयत खराब है. वे लकवा रोग से पीड़ित हैं. उसी को देखने उसका देवर चंदन घर आया था. बुधवार की शाम दवा लेने जमुआ जा रहा था. इस बीच ट्रैक्टर चालक ने उसकी बाइक में धक्का मारा, और मेरे देवर व रोहित की मौत हो गयी.

आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है : थाना प्रभारी

जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने गिरिडीह भेज दिया गया है आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है