माले नेता ने किया कई गांवों का दौरा

खरसान में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन गावां. भाकपा माले नेता बैद्यनाथ यादव ने शुक्रवार को पांडेयडीह, माल्डा, महेशपुर, पथलडीहा व खरसान समेत कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से पार्टी प्रत्याशी राजकुमार यादव के पक्ष में आगे आने की अपील की. मौके पर खरसान पंचायत के डेवटन में माले के चुनावी कार्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2014 7:02 PM

खरसान में चुनावी कार्यालय का उद्घाटन गावां. भाकपा माले नेता बैद्यनाथ यादव ने शुक्रवार को पांडेयडीह, माल्डा, महेशपुर, पथलडीहा व खरसान समेत कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से पार्टी प्रत्याशी राजकुमार यादव के पक्ष में आगे आने की अपील की. मौके पर खरसान पंचायत के डेवटन में माले के चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि माले को प्रखंड क्षेत्र में अपार जनसमर्थन प्राप्त है. माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि क्षेत्र का विकास माले से ही संभव है. मौके पर उप मुखिया विनोद साव, मो इसराइल, उमेश साव, विनोद राय, प्यारेलाल सिंह, शंभु साव, मंजूर अली, मदन सिंह, साबिर अली, श्रीराम यादव, पन्ना लाल साव, मीना देवी, शकुंतला देवी, अशोक चौधरी, रामधनी साव, नंदलाल साव, सत्यनारायण शर्मा, बुधन रविदास, मो नईम आदि उपस्थित थे.