लोगों का झामुमो के प्रति रूझान बढ़ा है : सालखन
चित्र परिचय-11. संबोधित करते झामुमो प्रत्याशी सालखन सोरेन व अन्यगांडेय. झारखंड में अब तक की सरकारों में हेमंत सरकार का कार्यकाल सबसे बेहतर रहा है. फलत: राज्य में लोगों का झामुमो के प्रति रुझान बढ़ा है. मौजूदा सरकार की यह सराहना पूर्व विधायक व झामुमो प्रत्याशी सालखन सोरेन ने की. वे मंगलवार को गांडेय स्थित […]
चित्र परिचय-11. संबोधित करते झामुमो प्रत्याशी सालखन सोरेन व अन्यगांडेय. झारखंड में अब तक की सरकारों में हेमंत सरकार का कार्यकाल सबसे बेहतर रहा है. फलत: राज्य में लोगों का झामुमो के प्रति रुझान बढ़ा है. मौजूदा सरकार की यह सराहना पूर्व विधायक व झामुमो प्रत्याशी सालखन सोरेन ने की. वे मंगलवार को गांडेय स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झारखंड में झामुमो विकास के नाम पर गंठबंधन से परे अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. नतीजतन यहां मोदी की कोई लहर नहीं चलेगी. कहा : जनता सत्तालोलुप भाजपा-कांग्रेस को परख चुकी है. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष महालाल सोरेने ने कहा कि 21 नवंबर को गांडेय स्थित गांधी नगर में पार्टी का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में झामुमो चुनावी शंखनाद करेगा. मौके पर मुख्य रूप से प्रधान हादा, भैरो वर्मा, संजय तिवारी, हीरालाल टुडू, अनिल टुडू, चांदमल मरांडी, हरे मुरारी पांडेय, शंभु वर्मा समेत कई मौजूद थे.
