नॉमिनेशन की प्रशासनिक तैयारी पूरी, नामांकन आज से

चित्र परिचय: 31- धनवार प्रखंड कार्यालय राजधनवार. धनवार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से होने वाले नॉमिनेशन की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्लॉक रोड राजधनवार में दोनों तरफ ब्लॉक से 100 मीटर पहले बैरियर तथा ब्लॉक (नोमिनेशन) परिसर में बैरीकेडिंग लगा दी गयी है. एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 6:07 PM

चित्र परिचय: 31- धनवार प्रखंड कार्यालय राजधनवार. धनवार विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार से होने वाले नॉमिनेशन की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ब्लॉक रोड राजधनवार में दोनों तरफ ब्लॉक से 100 मीटर पहले बैरियर तथा ब्लॉक (नोमिनेशन) परिसर में बैरीकेडिंग लगा दी गयी है. एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी ने बताया कि अभ्यर्थियों को नामांकन शुल्क अंचल नजारत में जमा कर एनआर कटाना होगा. बताया कि सामान्य अभ्यर्थी के लिए दस हजार व अनुसूचित जाति तथा जनजाति के लिए पांच हजार रुपये नामांकन शुल्क का प्रावधान है.