भाजपा की बैठक में लिया गया जीत का संकल्प

सरिया. सरिया स्थित जैन धर्मशाला में भाजपा प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई़ इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष केदार पांडेय ने की़ बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विस प्रत्याशी नागेंद्र महतो व नकुल मंडल उपस्थित थे़ इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आसन्न विस चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया़ कार्यकर्ताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2014 11:06 PM

सरिया. सरिया स्थित जैन धर्मशाला में भाजपा प्रखंड कमेटी की बैठक मंगलवार को हुई़ इसकी अध्यक्षता पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष केदार पांडेय ने की़ बैठक में बतौर मुख्य अतिथि विस प्रत्याशी नागेंद्र महतो व नकुल मंडल उपस्थित थे़ इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आसन्न विस चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया़ कार्यकर्ताओं ने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र, कोडरमा में रवींद्र, बगोदर में नागेंद्र महतो को लाना है़ इस दौरान बूथ समिति की मजबूती पर चर्चा की गयी. 24 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने के समय अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति पर भी बल दिया गया़ मौके पर अवध किशोर पांडेय, नेमचंद पंडित, बबलू मंडल, कृष्णलाल मंडल, लक्ष्मण दास, प्रकाश राणा, जय मंडल, बैजनाथ मंडल, प्र ाद सिंह, कंठेकाल, सुरेश यादव, शक्ति प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे़