भाजपाइयों को दिये गये बूथ मजबूती के कई टिप्स

चित्र परिचय-35. कार्यकर्ताओं को टिप्स देते दशरथ सिंह शेखावतगांडेय. देश में भाजपा की लहर चल रही है. पांच महीने में पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किया है वह जनता के सामने है. यह बातें भाजपा दक्षिणी छोटानागपुर के प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत ने कही. वे सोमवार को गांडेय विस के भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 11:04 PM

चित्र परिचय-35. कार्यकर्ताओं को टिप्स देते दशरथ सिंह शेखावतगांडेय. देश में भाजपा की लहर चल रही है. पांच महीने में पीएम नरेंद्र मोदी ने जो कार्य किया है वह जनता के सामने है. यह बातें भाजपा दक्षिणी छोटानागपुर के प्रभारी दशरथ सिंह शेखावत ने कही. वे सोमवार को गांडेय विस के भाजपा प्रत्याशी जय प्रकाश वर्मा के आवास में आहूत कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे. श्री शेखावत ने कहा कि नमो लहर के बीच कार्यकर्ता आत्म विश्वास के साथ चुनाव मैदान में उतरें. उन्होंने मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा देते हुए अपने बूथ में जीत दर्ज करने के कई टिप्स दिये. मौके पर भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि भाजपा ने उन्हें जो जिम्मेवारी दी है उस पर खरा उतरने के लिये सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग अपेक्षित है. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय व संचालन प्रकाश सेठ ने किया. बैठक में भाजपा नेता अर्जुन बैठा, भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र बर्मन, पूर्व जिलाध्यक्ष यदुनंदन पाठक, डॉ राजेश पोद्दार, रंजीत मरांडी, सुकदेव प्रसाद साहू, महेंद्र प्रसाद वर्मा, रामरतन राम, प्रो. अरुण हाजरा, प्रवीण कुमार गुप्ता, पुरुषोत्तम कुमार चौधरी, जयमंगल राय, नंदकिशोर राय, बाजो साव आदि मौजूद थे.